संभल में एक के बाद एक राज खुलते जा रहे हैं. दशकों पुराना एक मंदिर मिलने की खबर अभी सुर्खियों में ही थी कि 1857 से पहले की बावड़ी ने बवाल कर दिया। अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर ने जमीन के नीचे से दो फ्लोर की बावड़ी ढूंढ निकाली. बावड़ी में कुएं के साथ साथ कमरे और सुरंग भी मिलती चली गई. देखें न्यूज बुलेटिन.