राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान पर पीएम मोदी ने तेलंगाना के जगतयाल से जवाब दिया. उन्होंने कहा- "मेरे लिए हर मां हर बेटी शक्ति का रूप, मैं माताओं बहनों की पूजा करता हूं, भारत मां का हूं पुजारी". पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस की चुनौती को स्वीकार किया. उन्होंने कहा मुकाबला 4 जून को हो जाएगा कौन शक्ति का विनाश करता है. देखें बड़ी खबरें.