Republic Day 2023: 74वें गणतंत्र दिवस पर पूरे देश का जोश हाई है लेकिन अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर अटारी बॉर्डर पर बीएसएफ के जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स की जबरदस्त परेड शुरू होने वाली है. वैसे तो वहां हर रोज बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी होती है जिसमें दो देशों के झंडे को उतारा जाता है और गेट रात के लिए बंद कर दिए जाते हैं लेकिन उससे पहले जो परेड होती है उसमें दोनों देशों के जवान हाव-भाव से एक दूसरे को ललकारते नजर आते हैं. देखें ये वीडियो.
Republic Day celebrations began at Attari border with hoisting and of Indian National flag. Watch this video to know more.