नीट पेपर लीक में रविवार को बड़ा खुलासा हुआ. हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट का पेपर बुकलेट नंबर 6136488 लीक हुआ था. जांच टीम संजीव मुखिया गिरोह के काम करने के पैटर्न को ट्रैक कर रही है. बिहार ईओयू ने इस मामले में अब तक कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. देखें ये रिपोर्ट.