गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर बोलते हुए विपक्ष को घेरा. उन्होंने कहा कि कानून में प्रधानमंत्री पर भी कार्रवाई का प्रावधान है. अमित शाह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्वयं अपने आप को इसमें डाला है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी अपने खिलाफ़ खुद संविधान संशोधन लेकर आए हैं कि प्रधानमंत्री भी जेल में जाएगा तो उसको इस्तीफा दे देना पड़ेगा.