दुनिया की शायद ही कोई सभ्यता होगी जिसमें मां की गाथाएं न गाई गई हों. हिंदू संस्कृति में मां के बारे में भी खूब लिखा-पढ़ा गया है. लेकिन, आज ये चर्चा हो रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा के कारण. आज हीरा बा दुनिया को छोड़कर चली गईं. श्वेता सिंह के साथ देखिए ये विशेष रिपोर्ट.