मध्य प्रदेश के आगर मालवा में स्थित बैजनाथ महादेव मंदिर से जुड़े चमत्कारों के दस्तावेज आज भी मौजूद हैं. इस मंदिर में सदियों से अखंड ज्योति प्रज्वलित है. एक कहानी ब्रिटिश अफसर कर्नल मार्टिन की पत्नी से भी जुड़ी है. जब उन्होंने पति की सलामती के लिए यहां प्रार्थना की थी. देखें अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय.