झारखंड में एक आईएएस अधिकारी के पति और CA से जुड़े ठिकानों पर आज लगातार दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है. पहले दिन अधिकारी से जुड़े करीबियों के ठिकानों पर छापेमारी हुई तो करीब साढ़े 19 करोड़ कैश बरामद हुआ. ये छापेमारी ED कर रही है. मामला मनरेगा में धांधली का है. रांची में जब प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की तो इतने बड़े पैमाने पर नोटों की बरामदगी हुई. इतने अथाह रूपयों को गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगाई पड़ी. वो भी एक नहीं बल्कि तीन-तीन मशीनें. देखें वीडियो.
The Enforcement Directorate (ED) has seized over Rs 19 crore in cash from two close aides of Jharkhand IAS officer Pooja Singhal. Watch this video to know more.