अगस्त महीना खत्म होने को है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में मानसून की आफत जारी है. जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है. नदियां उफान पर हैं और लैंडस्लाइड तथा मलबे के कारण जनजीवन प्रभावित है. उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग और चमोली में बादल फटने से भारी तबाही हुई. रुद्रप्रयाग में आठ लोगों के लापता होने की आशंका है. अलकनंदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है.