आम बजट को लेकर केंद्र सरकार का कहना है कि हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. वित्त मंत्री ने टैक्स कटौती समेत तमाम बडे़ ऐलान किए. अब 7 लाख रुपए तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इसके अलावा किसानों, युवाओं और छात्रों के लिए बडे़ ऐलान किए गए. देखिए बजट पर खास शो.
Regarding the Union Budget 2023, the central government says that every class has been taken care of. The Finance Minister made many big announcements including tax cuts. Watch special show on Budget.