बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 60 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया, जिसमें महिला मतदाताओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही. आज तक के विशेष चुनावी कवरेज के तहत एंकर अंजना ओम कश्यप ने जमुई से जनता का मूड जाना, जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबला है. चुनावी बहस के दौरान आरजेडी प्रवक्ता कंचना यादव ने 'इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया वोट चोरी करता है' का सनसनीखेज आरोप लगाया, जबकि बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने इस बंपर वोटिंग को एनडीए की बड़ी जीत का संकेत बताया.