अहमदाबाद में लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट (बोइंग 787) उड़ान भरने के करीब दो मिनट बाद मेघानी नगर इलाके में क्रैश हो गई, जिसमें 242 लोग सवार थे. विमान का एक हिस्सा एक हॉस्टल के मेस में दीवारों को तोड़ता हुआ जा फंसा, जहां हादसे के बाद आग लग गई और धुएं का गुबार उठा. इस विमान में 169 भारतीय और 53 ब्रिटिश नागरिक शामिल थे. देखें...