पाकिस्तान से भारत की सरहद पार करने की कोशिश में एक नवविवाहित पाकिस्तानी जोड़े की रेगिस्तान में प्यास से मौत हो गई. 18 साल के युवक और 15 साल की युवती ने चार महीने पहले ही शादी की थी. युवती अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत आना चाहती थी. वीज़ा न मिलने के कारण दोनों ने अवैध तरीके से सरहद पार करने का फैसला किया.