इंडियन आर्मी की एक यूनिट में तैनात 24 साल के एक जवान के मोबाइल पर अब से कोई दस महीने पहले अचानक ही एक कॉल आता है. दूसरी तरफ से एक लड़की की आवाज सुनाई देती है. जोधपुर के आर्मी कैंट में तैनात जवान प्रदीप का हनीट्रैप पाकिस्तान की ओर से इस खेल की एक बानगी भर है. असल में वहां की एजेंसी आईएसआई और पाकिस्तान की इंटेलिजेंस बेहद संगठित तरीके से ये सारा खेल, खेल रही है और खूबसूरत लड़कियों को जासूस के तौर पर हायर कर उन्हें भारतीय जवानों को फंसाने का काम सौंपती है. शम्स ताहिर खान के साथ वारदात में देखिए रिपोर्ट.