लद्दाख में भारत और चीन आमने सामने हैं. दोनों देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रही है. लेकिन जिस लद्दाख के लिए भारत एक इंच भी पीछे हटने को राज़ी नहीं और जिस लद्दाख को हथियाने के लिए चीन तमाम साम-दाम, दंड-भेद अपना रहा है, आखिर उस लद्दाख की असलियत क्या है? क्यों वो लद्दाख इतना अहम है? जबकि लद्दाख का ज्यादातर इलाका बंजर है. ना वहां लोग रहते हैं ना खेती-बाड़ी है. तो आइए आज आपको ना सिर्फ लद्दाख का इतिहास बताते हैं बल्कि ये भी बताते हैं कि लद्दाख आखिर इतना अहम क्यों है?