महाराष्ट्र एटीएस और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक संयुक्त टीम ने आतंकी मॉड्यूल मामले में एक गिरफ्तारी की है. पिछले दिनों दिल्ली पुलिस द्वारा एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किए गया. इसी मामले में मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. वहीं, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिवस बड़े ही रिकॉर्डतोड़ तरीके से मनाया गया क्योंकि इस दिन को यादगार बनाने के लिए सरकार ने रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा था, जिसे सफलतापूर्वक हासिल कर लिया गया. ये पहली बार है जब देश में एक दिन में ढाई करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज़ लगाई गईं. देखें
A joint team of Maharashtra ATS and Mumbai Police Crime Branch has taken a person into custody from Jogeshwari area of the city in connection with the terror module. On the other side, India administered over 2.5 crore Covid-19 vaccine doses on Friday, setting a new record on PM Narendra Modi's birthday.