20 अक्टूबर तक आर्यन खान जेल में है और मन्नत में शाहरुख खान और गौरी खान परेशान हैं. बार बार आर्यन की ज़मानत खारिज होने से शाहरुख और गौरी खान खामोश हैं, लेकिन उनकी ये खामोशी बहुत सारे जवाब दे रही है. उन्हें रात और दिन आर्यन की टेंशन खाए जा रही है. आपको बता दें कि शाहरुख और गौरी खान ने जेल में आर्यन से वीडियो कॉल पर लंबी बातचीत की है. शाहरुख खान ने आर्यन को जेल से बाहर निकालने के लिए दो दो वकील लगा दिये, लेकिन ज़मानत फिर भी नहीं हो पाई. देखें स्पेशल रिपोर्ट.