कश्मीर में दहशत फैलाने वाले लश्कर के आतंकवादियों के दो नए वीडियो वायरल हो रहे हैं. लश्कर का कश्मीर कमांडर जीनत उल इस्लाम जिन हाथों में राइफल और बम थामे रखता था, उन हाथों में वो बेलन थामे नजर आ रहा है. एक वीडियो में लश्कर कमांडर पराठे बेल रहा है तो दूसरे में आतंकी जंगल में कर रहे हैं कोरमा पार्टी. देखें- स्पेशल रिपोर्ट का ये वीडियो.