देश की राजधानी दिल्ली, जहां 25 जून को वोटिंग होनी है. दिल्ली में बीते कई चुनावों के परिणाम बताते हैं जिस पार्टी ने दिल्ली जीती, उसी पार्टी का प्रधानमंत्री बना. आखिर छठे और सातवें चरण में किसकी हवा है? बीजेपी के लिए हवा 2019 जैसी है या फिर बदल रही है? AAP और कांग्रेस मिलकर करेंगे कमाल? देखें स्पेशल रिपोर्ट.