Russia-Ukraine War: जंग के 25वें दिन रूस आक्रामक हो चुका है. यूक्रेन के मारियूपोल में स्कूल पर रूस ने बम बरसाए हैं. इस स्कूल में 400 यूक्रेन के लोगों ने शरण ली थी. रूस ने माइकोलाइव में हाइपरसोनिक मिसाइल किन्झॉल से हमला किया है. मास्को का दावा ये था कि हाइपरसोनिक मिसाइल से ये दूसरा हमला है. यूक्रेन का सनसनीखेज दावा है कि जंग शुरु होने के बाद रूस के हमले में 115 बच्चों की यूक्रेन में जान गई है. इस वीडियो में देखें देश और दुनिया से जुड़ी बाकी 100 खबरें.
Russia-Ukraine War: In the latest development, Russia has intensified its missile attack on Odessa on day 25. Watch this video to know more updates of Russia-Ukraine War.