कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने विरोध प्रदर्शन में देशव्यापी चक्का जाम किया. किसानों ने 3 घंटे का चक्का जाम किया, जिसका आंशिक असर नजर आया. किसानों के चक्का जाम के दौरान दिल्ली के तीनों बॉर्डर पर शांति दिखी. दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में किसान चक्का जाम में शामिल नहीं रहे. उत्तर भारत में किसानों के चक्का जाम का सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखा. चक्का जाम के चलते कई जगहों पर हाईवे पर आवाजाही रुकी रही. किसानों के चक्का जाम के बीच राकेश टिकैत ने केंद्र को चेतावनी दी कि दो अक्टूबर तक किसान आंदोलन जारी रहेगा, सरकार से बराबरी पर बात होगी. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पश्चिम बंगाल के हल्दिया जाएंगे. देखें शतक, सईद अंसारी के साथ.
Bharatiya Kisan Union leader Rakesh Tikait, who has been leading the farmers' protest at the Ghazipur border, said on Saturday that farmer leaders have given the government time till October 2 to repeal the laws. Watch video to know more.