आज शखंनाद में हम आपको दिखाएंगे कैसे सिस्टम वीआईपी कल्चर के बोझ तले दबा है. राजस्थान के कोटा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो सिस्टम की पोल खोल रहा है. यहां के एक अस्पताल में वेंटिलेटर बेड खाली होने के बाद भी मरीज को नहीं दिया गया. दरअसल, वीणा देवी को कोटा के MBS अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर्स ने बेटे से कहा कि उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत है. आईसीयू इंचार्ज ने बोल दिया अस्पताल में बेड खाली नहीं है. मज़दूरी कर परिवार का पेट पालने वाला बेटा माँ को तड़पता देख अस्पताल में बेड की खोज में निकल पड़ा. नाती चुपचाप आईसीयू में अंदर घुस गया और ख़ाली बेड की तस्वीर लेकर इंचार्ज को दिखाई. लेकिन उसे क्या पता था जिस बिस्तर की वो तस्वीर लाया है उसके लिए वीआईपी होना जरूरी है. देखें वीडियो.
In this episode of Shanknad, we will talk about negligence of the system. We will tell you how a hospital in Rajasthan's Kota refused ventilator bed to a serious patient as the bed was reserved for some VIP. Watch full episode here.