बीती रात दिल्ली का तुर्कगेट इलाका हिंसा की चपेट में आ गया...जहां अतिक्रमण हटाने गई टीम पर देर रात पथराव हुआ...सोशल मीडिया में अफवाहें फैलाई गई... तो वहीं लोगों को भड़काने के वीडियो भी सामने आए....अब पुलिस फुल एक्शन मोड पर है. दिल्ली पुलिस तुर्कमान गेट पर फ्लैग मार्च कर रही है... जहां शांति बनाए रखने की कोशिश की जा रही है...इस मामले में अब तक पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.