महंत नरेंद्र गिरि की मौत का सच हर कोई जानना चाहता है. मृत्यु का ये पूरा मामला सवालों की धुरी पर बहुत तेजी से नाच रहा है. इन सबके बीच एक ऐसा वीडियो सामने आ गया है. जिसने और ज्यादा शक और ज्यादा सस्पेंस बना दिया है. वहीं, असम के दरांग में अवैध अतिक्रमण को लेकर पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई. जिसमें 2 लोगों की मौत हुई. वहीं कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. राहुल गाँधी ने असम सरकार पर हमला करते हुए इसे प्रायोजित हिंसा बताया है. इस दौरान एक झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है. जिसमें एक शख्स एक प्रदर्शनकारी के शव के साथ बर्बरता करता नजर आ रहा है. देखें
Aajtak accessed inside images from Mahant Narendra Giri Maharaj's room moments after he was found hanging. His body can be seen lying on the floor and even the letter pad on which he wrote the suicide note has been discovered. On the other side, two people were killed and over a dozen, including nine cops, were injured when security personnel tried to evict illegal encroachers in Dholpur Gorukhuti area of Assam.