उत्तर प्रदेश में धर्म के नाम पर चल रहे तनाव और लव जिहाद कानून पर बयानबाजी जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माहौल खराब करने वालों को सख्त चेतावनी दी और एंटी कन्वर्सेशन बिल का उल्लेख किया. वहीं, ओवैसी ने 'आई लव मोहम्मद' के पोस्टर पर हुए एक्शन को लेकर सरकार पर सवाल उठाए. बरेली में जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा में दो और गिरफ्तारियां हुई हैं. संभल में सरकारी तालाब पर बनी मस्जिद को हटाने का निर्देश प्रशासन ने दिया, जिसके बाद मस्जिद कमेटी ने खुद अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया.