बिहार के हाजीपुर का एक एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता 6 लोगों की बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिन छह लोगों की पिटाई हो रही है वो मुस्लिम युवक हैं और साधु वेश में भिक्षा मांग रहे थे. ये लोग हाजीपुर के कदमघाट पर साधु के वेश में नंदी बैल के साथ ठहरे थे. राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ में साधु के वेश में ठहरे लोग मुस्लिम निकले. इसके बाद बजरंग दल के लोगों ने इनकी बेरहमी पिटाई शुरू कर दी.
The Bajrang Dal caught six Muslim men who were collecting alms outside a temple under the guise of Hindu monks. Watch video to know more.