कृषि कानूनों को खत्म करने के ऐलान के बाद ऐसा लगा था कि अब किसानों की उलझन सुलझ जाएगी, किसानों और सरकारों के बीच बना गतिरोध खत्म हो जाएगा, मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ, बल्कि किसान और ज्यादा उत्साहित हो गए और अब किसानों ने अपने आंदोलन को विस्तारित कर दिया है. लखनऊ में पंचायत करके किसानों ने ये जता दिया कि यूपी के चुनाव में किसानों का मुद्दा भी अहम होगा. इस बार बीजेपी सरकार के खिलाफ किसानों ने मोर्चा लखनऊ में खोला है. लखनऊ के इको गार्डेन मैदान में किसानों ने पंचायत की. इस पंचायत में सरकार के खिलाफ सीधा हल्ला बोला गया. देखिए शंखनाद का ये एपिसोड.
The Samyukt Kisan Morcha wrote an open letter to Prime Minister Narendra Modi on Sunday seeking immediate resumption of talks with the government over their six demands, including a law guaranteeing minimum support price (MSP) for all farmers. Watch this episode of Shankhanaad.