सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में आमरस पार्टी चल रही है. जेठालाल गोकुलधाम में सबको आमरस पिला रहे हैं. आमरस के साथ वो और भी पकवान सर्व कर रहे हैं. इस पार्टी की एक और वजह है. दरअसल, सखाराम मिल गया है और इसी खुशी में पार्टी हो रही है.