स्टार प्लस के शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक-नायरा के बीच कोई तीसरा आ गया है. नायरा की जिंदगी का बीता कल अब उनके सामने एक बार फिर से आ गया है. कार्तिक भी इस लड़के से परेशान हैं क्योंकि उसके पर्स में नायरा की तस्वीर जो लगी हुई है. ये कोई और नहीं नायरा कि बीती लाइफ का पुराना पागल प्रेमी है जो एक आर फिर नायरा की लाइफ में वापस आ गया है.