'मोह मोह के धागे' में सुखी और शर्ममिष्ठा की संगीत चल रही है. तभी शर्मिष्ठा की बहन अरु अपने होने वाले जीजाजी सुखी को डांस का चैलेंज दे देती हैं. सुखी भी डरते नहीं और जमकर नाचते हैं. 20 साल बाद सुखी राजस्थानी गानों पर जमकर नाचते हैं. अरु भी इस मौके का फायदा उठाती है और सुखी के साथ आकर डांस करने लगती है. दरअसल अरु दिल ही दिल में सुखी को प्यार करने लगी है. लगता है सीरियल में बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि शादी के मंडप में सुखी के साथ कौन बैठेगा-शर्मिष्ठा या अरु.