सीरियल 'देवांशी' में देवांशी और वरदान की संगीत चल रही है. संगीत में दोनों जम कर डांस कर रहे हैं. दोनों अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने वाले हैं. दोनों बेहद खुश हैं कि वो जो चाहते थे उन्हें वो मिला. लेकिन संगीत के पहले सीरियल में एक ट्विस्ट भी आया. दरअसल वरदान अचानक से घर से गायब हो गए थे. पूरे घरवाले बहुत परेशान हो गए थे लेकिन वरदान अचानक से आ गए और सबके चेहरों की खुशी लौट आई. फिलहाल वरदान और देवांशी तो बहुत खुश हैं लेकिन कुसुम सुंदरी जल्द उनकी जिंदगी में तूफान ला सकती है.