नामकरण के सेट पर आज जेल में क्रिसमस की पार्टी हो रही है. नील और अवनि जेल में भी रोमांस कर रहे हैं. अवनि अपनी रेड साड़ी में लाल परी बनी हुई हैं. आखिर अवनि को जेल के अंदर ये डिजाइनर कपड़े किसने दिए. ये साड़ी उन्हें नील को लाकर दी हैं. उनके जेल के कपड़े किसी ने छिपा दिए हैं और उन्हें मजबूरी में ये कपड़े पहनने पड़े.