सिमर पर उनकी बेटी ने प्रहार कर डाला है. भारद्वाज हाउस में आज वो हुआ जिसकी सिमर ने भी कभी उम्मीद नहीं की होगी. जिस बेटी के लिए इतने बलिदान दिए उसने आज अपनी मां के मुंह पर जड़ दिया है एक थप्पड़. सिमर अपने साथ हुई इस अनहोनी से पूरी तरह टूट गई हैं और अंजलि से कह रही हैं कि उन्हें और मारे...