सास, बहू और बेटियां आज पहुंचा है सीरियल 'पृथ्वी वल्लभ' के राजा तैलप का किरदार निभाने वाले जतिन गुलाटी के घर, उनकी रियल लाइफ से रूबरू होने. जतिन ने बताया कि वे किस तरह अपने दिन की शुरुआत करते हैं और घर को उन्होंने किस तरह डिजाइन किया है. जतिन ने बताया कि वे फिल्मों के शौकीन हैं, इसलिए उन्होंने अपनी फेवरेट फिल्मों के पोस्टर दीवार पर लगाए हैं. जतिन ने बताया कि किस तरह वे मेकअप करके राजा तैलप बन जाते हैं.