इश्कबाज के शो में इन दिनों अनिका घर की सभी लेडीज के साथ मिलकर शिवाय का प्यार जगाने में लगी हैं. लंबे समय से शो से अनिका बाहर हैं. इसकी वजह कोई साजिश नहीं है, इसकी वजह है घर के महिलाओं का बनाया हुआ प्लान. अनिका ने शिवाय को एक बॉक्स भेजा है, इसमें वो एक लहंगा और लेटर भेजती हैं. देखना ये होगा कि अनिका और शिवाय का प्यार फिर जागता है या नहीं.