एक कहावत है हम तो खुद डूबेंगे, तुमको भी ले डूबेंगे. यही हाल पाकिस्तान से गलबहियां कर रहे बांग्लादेश का है. इस समय बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था चरमरा रही है. और कंगाली में आटा गीला इस तरह हुआ है कि IMF से लोन को लेकर बांग्लादेश की बातचीत में दो हफ्ते बाद भी कोई प्रगति नहीं हुई है. IMF ने बांग्लादेश को दी जाने वाली ऋण की अगली किश्त रोक दी है. देखें रणभूमि.