'किसका होगा राजतिलक' आजतक पहुंचा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर सीट पर. जहां 2011 के बाद से 40% से अधिक मुस्लिम आबादी और 55% हिन्दू आबादी है. इस सीट से बिहार के रामविलास पासवान, पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार और मायावती ने चुनाव लड़े हैं. यहां हर बार सांसद बदलने की परंपरा रही है, क्या इस चुनाव में भी यह जारी रहेगा. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.