उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी के खेमे में जश्न का माहौल है. जश्न के बीच यूपी और उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का नाम भी तय किया जाना है. दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है जिसमें दोनों राज्यों के सीएम के नाम पर फैसला हो सकता है. यूपी और उत्तराखंड में जीत के बाद पहली बार प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी मुख्यालय में जाएंगे जहां उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा.
दोनों राज्यों में प्रचंड जीत के बाद दिल्ली से देहरादून और लखनऊ तक बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त उत्साह का माहौल है. बीजेपी को यूपी में 325 सीटों पर जीत मिली है वहीं उत्तराखंड की 70 सीटों में से 57 सीटें बीजेपी के खाते में आई हैं.