हनीप्रीत को 14 दिन की हुई जेल 3 दिनों की पुलिस रिमांड खत्म होने पर पंचकूला कोर्ट में हुई थी पेशी कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में अंबाला जेल भेजा. पुलिस के सामने हनीप्रीत का नया दावा, कहा- 26 अगस्त को सिरसा में विपश्यना को सौंपे थे मोबाइल और लैपटॉप. सूत्रों के मुताबिक 28 अगस्त को सिरसा से फरार हुई थी हनीप्रीत, अपने साथ ले गई थी दो भरे हुए सूटकेस.