दिल्ली में शराब नीति पर गरमाती सियासत के बीच बीजेपी ने AAP सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक 'स्टिंग वीडियो' जारी किया है, जिसकी पुष्टि आजतक नहीं करता है. इस वीडियो में दिल्ली की नई आबकारी नीति के जरिए आम आदमी पार्टी और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर घोटाले का आरोप लगाया है. स्टिंग दिखाने के बाद संबित पात्रा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर वार किए. उन्होंने दिल्ली सरकार को कट्टर भ्रष्टाचारी और बेवड़ी सरकार बताया. संबित पात्रा ने कहा- केजरीवाल ने 5 सवालों का अब तक जवाब नहीं दिया, 144 करोड़ लाइसेंस फीस क्यों माफ की? राजीव ढौंडियाल के साथ देखिए 100 खबरें नॉनस्टॉप.