झांसी के मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में सोमवार की रात अचानक आग लग गई. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में फॉल्ट के कारण लगी इस आग में 10 बच्चों की मौत हो गई और 16 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के समय वार्ड में कुल 54 बच्चे मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लिया और शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.