बिहार में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर सियासी घमासान जारी है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने एसआईआर को वोटर-फ्रेंडली बताते हुए कहा कि आधार कार्ड केवल पहचान बताता है, नागरिकता का प्रमाण नहीं है. इस बीच, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच दो-दो वोटर आईडी कार्ड रखने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है.