वरुण धवन की बेबी जॉन का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जैकी श्रॉप का खूनी खेल भी दिखा. इसमें बाप-बेटी की नोंकझोक में बेहतरीन कहानी पिरोई गई है. एक्शन में वरुण धवन छा गए. फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को क्रिसमस के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी. AI एंकर नैना के साथ देखें मूवी मसाला.