मैं भाग्य हूं... किंतु मैं आपके लिए क्या हूं... यह आपको ही तय करना होगा. क्या मैं आपके लिए जीवन में कुछ भी कर देने वाला नियामक हूं. या मैं केवल आपके लिए परिस्थियां बनाने वाला हूं, जी हां यह आप तय करेंगे कि आप भाग्य से क्या चाहते हैं. ज्यादातर लोग अपनी जिंदगी खुशहाल रूप से जीना चहाते हैं. जहां किसी तरह का दुख या चिंता उन्हें छू भी नहीं पाए.