असम में ईवीएम बरामदगी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. इस मामले में चार अफसर सस्पेंड कर दिए गए हैं और एक बूथ पर दोबारा वोटिंग होगी. लेकिन विपक्ष ने सवालों के पैने बयान जारी कर दिए हैं. वहीं, इधर नड्डा असम में हैं तो अमित शाह बंगाल के कूच बिहार में हैं. कूच बिहार में रैली के दौरान अमित शाह ने ममता की हार की भविष्यवाणी कर दी. देखें क्या बोले अमित शाह.