अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती की मुश्किल बढ़ सकती है. सलमान चिश्ती का वीडियो वायरल होने के बाद अजमेर के अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था. अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. अजमेर के एएसपी विकास सांगवान ने कहा कि वायरल वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का रवैया बेहद सख्त है. इतना ही नहीं पुलिस के मुताबिक वो नशे की हालत में भी लग रहा है. उदयपुर और अमरावती में धार्मिक कट्टरता के चलते हुईं निर्मम हत्या के बाद सलमान चिश्ती का एक वीडियो वायरल हुआ था. देखें खबरें सुपरफास्ट.
The Khadim of Ajmer Dargah, Salman Chishti, was arrested by the police after he spoke about giving his house to anyone who beheaded former spokesperson of Bharatiya Janata Party Nupur Sharma.