बिहार के अररिया में उद्घाटन से पहले ही पुल गिर गया. ये पुल निर्माणाधीन था. पुल की लंबाई लगभग 182 मीटर थी, लेकिन बनने से पहले ही पुल ढह गया और जनता के पैसे पानी में मिल गए. बता दें कि अरिया में जो पुल गिरा है उसे बनाने की जिम्मेदारी बिहार ग्रामीण विकास विभाग की थी. देखें खबरें सुपरफास्ट.