एल्बर्ट आइंसटाइन का एक मशहूर कथन है, 'nuclear power is one hell of a way to boil water' यानी परमाणु ऊर्जा पानी को उबालने का एक अतिवादी और आक्रामक तरीका है. आइंसटाइन ने तो ये व्यंग्य में कहा था, लेकिन आज दुनिया की कूटनीति सचमुच परमाणु शक्ति के नाम पर उबल रही है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने खुलकर कहा है कि रूस के पास ऐसे ऐसे हथियार हैं जो किसी और के पास नहीं है और अगर कोई उनके मसलों में दखलंदाज़ी करेगा तो हथियार सिर्फ शोपीस की तरह दिखाए नहीं जाएंगे, बल्कि सीधे टारगेट पर फायर किए जाएंगे. पुतिन ने एक तरह से नाटो को ऑल आउट अल्टीमेटम दे दिया है और बता दिया है कि उनके दिमाग में किसी भी हद तक जाने और परमाणु युद्ध करने का ब्लूप्रिंट है. ये धमकी इसलिए भी सीरियस है क्योंकि करीब तीन दिन में ये तीसरी ऐसी धमकी है. आज पुतिन की धमकी का न्यूक्लियर टेस्ट करना ज़रूरी है. इसका गहरा विश्लेषण करेंगे क्योंकि दुनिया का भविष्य युद्ध के अंधकार में जाने की आशंका हो तो खबरदार रहना चाहिए.
Russian President Putin has openly said that Russia has such weapons that no one else has and if someone interferes in their affairs, then the weapons will not be shown only as a showpiece but will be fired directly at the target. Putin, in a way, has given an all-out ultimatum to NATO and has told that he has a blueprint in his mind to go to any extent and start a nuclear war.