पिछले एक हफ्ते में साधु संतों पर हमले की तीन खबरें आ चुकी हैं. राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाया गया. यूपी के गोंडा में मंदिर के अंदर पुजारी पर गोली चली. यूपी के ही बागपत में एक साधु का शव मिला है. सवाल ये है कि साधु-संतों के देश में साधु-संतों की जान के कितने दुश्मन हैं? हम आपको राजस्थान के करौली भी लेकर चलेंगे. जहां जिंदा जला दिए गए पुजारी के परिवार को न्याय का इंतजार है. इस परिवार से हमने बात की है. गांव के लोगों से हमने बात की है. राज्य सरकार ने वादे तो किए हैं लेकिन परिवार को ना तो सरकार पर और ना ही सरकार के वादों पर भरोसा है? हम हाथरस को भी अधूरा नहीं छोड़ेंगे. हाथरस का केस सीबीआई ने अपने हाथ ले लिया है. उम्मीद यही है कि अब इसमें दूध का दूध, पानी का पानी हो जाएगा. सीबीआई की जांच से हाथरस की सच्चाई सामने आ जाएगी और हाथरस को पूरा न्याय मिल पाएगा. खबरदार में आज हम बिहार चुनाव की भी बात करेंगे आपको मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय का पार्ट-2 दिखाएंगे. देखिए खबरदार, सईद अंसारी के साथ.