देश में चाहे विधानसभा चुनाव हों या फिर लोकसभा चुनाव, तुष्टीकरण एक ऐसा हथियार है जिसे वोटिंग से पहले जमकर चमकाया जाता है. ये एक ऐसा अचूक हथियार है जिसके इस्तेमाल से मतदाता अंजाने में ही दो हिस्सों में बंट जाता है. इसके बाद वो वही करता है जिसका इशारा उसे एक अदृश्य कमांड के रूप में मिलता है. दूसरे चरण के चुनावों के बीच आज प्रधानमंत्री मोदी ने कानपुर की जनसभा में गोवा के चुनावों में हो रहे तुष्टीकरण की चर्चा की. पीएम ने टीएमसी पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाया. पीएम ने आज तुष्टिकरण का ज़िक्र बहुत सोच समझकर किया है. इसकी टाइमिंग भी नोट करने वाली है. क्योंकि तीसरे चरण के प्रचार के दौरान, दूसरे चरण में जिस इलाके में वोटिंग हो रही है, वहां के लिए टिप्पणी करना, वो भी तुष्टीकरण के आरोपों के साथ, इसमें एक सोची समझी राजनीतिक रणनीति दिखाई देती है. देखें खबरदार.
PM Narendra Modi while addressing a rally in Kanpur TMC MP in Goa where she allegedly talked about dividing Hindu votes to avert their consolidation in favour of one party (read the BJP) in Goa.